India vs Sri Lanka, 1st T20I: Match Preview | Match Stats | T20I Series | वनइंडिया हिंदी

2020-01-04 14

India will face Sri Lanka in the first T20I here at the Baraspara Cricket Ground on Sunday. This will be both the teams' first assignment in the New Year and the two protagonists would like to begin with a win, if not series victory.India were in good form throughout 2019, and they ended the year with an ODI and T20I series triumph over the West Indies.

भारतीय टीम साल का आगाज टी20 सीरीज के साथ करने जा रही है। टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होना है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में रविवार को खेला जाना है।भारतीय टीम ने जीत के साथ पिछले साल का अंत किया था। अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला जीतकर नए साल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। आईसीसी टी20 रैंकिंग में इस वक्त भारतीय टीम 5वें जबकि श्रीलंका 7वें स्थान पर है।

#IndiavsSriLanka #1stT20I #MatchPreview #MatchStats